राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: 8 करोड़ की लागत से बने आयुर्वेद अस्पताल का राजेंद्र राठौड़ ने किया उद्घाटन - Newly built Ayurveda hospital

चूरू जिला मुख्यालय के प्रतिभा नगर में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने नवनिर्मित आयुर्वेद अस्पताल का उद्घाटन किया. राठौड़ ने कहा कि आयुर्वेद अस्पताल का यह भवन बनकर तैयार हो गया है, जल्द ही यहां पर डॉक्टर्स और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

आयुर्वेद अस्पताल का उद्घाटन,  Inauguration of Ayurveda Hospital
आयुर्वेद अस्पताल का उद्घाटन

By

Published : Jan 21, 2020, 2:52 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के प्रतिभा नगर में नवनिर्मित आयुर्वेद अस्पताल का उपनेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने उद्घाटन किया. इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आयुर्वेद अस्पताल का यह भवन बनकर तैयार हो गया है, जल्द ही यहां पर डॉक्टर्स और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

राजेंद्र राठौड़ ने किया आयुर्वेद अस्पताल का उद्घाटन

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा कि जनता के बार बार आग्रह करने पर आयुष अस्पताल का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों ने अब तक जिले में एक रुपए का भी विकास कार्य नहीं करवाया है. बल्कि भाजपा के शासन में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है.

पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: RTI में चौंकाने वाला खुलासा, JNU को नहीं है 82 विदेशी स्टूडेंट की राष्ट्रीयता की जानकारी

वहीं, इस दौरान उद्घाटन समारोह में आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों के नहीं आने की भी चर्चा रही. अथितियों ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल लोकार्पण करना ही रह गया है. विकास के कोई नए काम शहर में नहीं हुए है. इस मौके पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता और पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावल सहित बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद रहे.

50 बेड का है अस्पताल, मिलेगी यह सुविधाएं...

यह अस्पताल 50 बेड का है और पूरा भवन वातानुकूलित है. यहां पर आयुर्वेद के साथ ही पंचकर्म की सुविधा रहेगी. इसके अलावा यहां पर मरीजों को भर्ती किए जाने की सुविधा भी रहेगी. अस्पताल में डॉक्टरों के अलग- अलग चेम्बर्स बनाए गए हैं. मल्टीस्पेशलिटी इस आयुष अस्पताल में आयुर्वेद के साथ ही होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा की सुविधा भी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details