राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE- 14 मई 2018 को ही सर्वोच्च न्यायालय ने मुझे आरोप मुक्त कर दिया थाः राजेन्द्र राठौड़ - ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव

बहुचर्चित दारिया एनकाउंटर मामले में पूर्व मंत्री और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. कोर्ट ने उनके खिलाफ फिर से एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने ईटीवी भारत के सवालों का दिया जवाब. देखिए पूरी खबर...

दारिया एनकाउंटर,Daria encounter,  ईटीवी भारत एक्सक्लूसिव,  ETV bharat Exclusive
राजेन्द्र राठौड़

By

Published : Jan 9, 2020, 8:49 PM IST

चूरू.बहुचर्चित दारिया एनकाउंटर मामले को लेकर पूर्व मंत्री और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ईटीवी भारत के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि यह पहला मामला होगा जब किसी निर्णीत मामले में दोबारा एफआईआर दर्ज होगी.

ईटीवी भारत के सवालों के जवाब देते राजेन्द्र राठौड़

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 14 मई 2018 को ही सर्वोच्च न्यायालय ने मुझे आरोप मुक्त कर दिया था. लेकिन समाचार पत्रों से दारिया प्रकरण में एफआईआर के बारे में मुझे पता चला. उन्होंने आगे कहा कि अभी यह एफआईआर मेरी जानकारी में नहीं है.

पढ़ेंः चूरू: एक ही दिन में तापमान गिरा 8 डिग्री, 2.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा न्यूनतम तापमान

प्रदेश के बहुचर्चित दारा सिंह एनकाउंटर प्रकरण को लेकर विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले का पता समाचार पत्रों से लगा है. वहीं इस एफआईआर के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. राठौड़ ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब किसी निर्णीत मामले में पांच से 7 साल पुराने बयानों के आधार पर एफआईआर दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि 14 मई 2018 को सर्वोच्च न्यायालय ने और सेशन जज ने भी उन्हें आरोप मुक्त कर दिया था.

पढ़ेंः चूरू के रतनगढ़ से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 11 पर सड़क हादसे के दौरान 8 लोगों की मौत

राठौड़ ने आगे कहा कि समाचार पत्र में मैने पढ़ा है कि दारिया प्रकरण में कोई एफआईआर फिर से दर्ज हुई है जो मेरी जानकारी में नहीं है. लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि सर्वोच्च न्यायालय से 14 मई 2018 को मैं बिल्कुल आरोप मुक्त हो चुका हुं. मुझे सेशन जज ने भी आरोप मुक्त किया था और मुझ पर कोई आरोप नहीं है. मेरा प्रकरण देश के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णीत कर दिया था.

पढ़ेंः प्रदेश में अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ बेनकाब: राजेंद्र राठौड़

इस मामले में पूरी जानकारी लेकर ही पुख्ता बात की जा सकती है. लेकिन मैं कानून का विद्यार्थी हूं इसलिए यह कह सकता हूं कि यह पहला मामला होगा जब किसी निर्णीत मामले में पांच सात साल पहले दिए गए बयानों के आधार पर एफआईआर दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि मुझे न्यायलय और न्यायालय के निर्णय में पूरा विश्वास है.

बता दें कि दारा सिंह के पुत्र के परिवाद पर कोर्ट ने बनीपार्क थाने में राजेंद्र राठौड़, राजाराम मील सहित 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details