चूरू.उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल विडियो में राठौड़ फिल्म गदर के गाने 'मैं निकला गड्डी लेकर' की धुन पर झूम रहे हैं. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता बखूबी उनका साथ निभा रहे हैं.
VIDEO: चूरू में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सनी देओल के गाने पर जमकर लगाए ठुमके - चूरू
चूरू में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जमकर ठुमके लगाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, यह वीडियो नागवाणों के नोहरे में आयोजित बीजेपी की आमसभा के दौरान बनाया गया था. जहां जनसभा को उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड सम्बोधित करने मंच पर पहुंचे थे. इस दौरान वहां गदर फिल्म का गाना बजने लगा. इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का मूड भांप लिया और उनसे डांस करने का आग्रह किया. जिस पर राठौड़ के खुद को रोक ना सके और वे थिरकने लगे.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीडियो बना लिया. बाद में जब से इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया. 27 सेकेंड के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.