चूरू.एनडीए के टूटने को लेकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बयान पर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया है. राठौड़ ने कांग्रेस के लिए कहा है कि जिस पार्टी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद इसलिए नहीं मिल सका कि वह 10 फीसदी सांसदों को जीता सके, वह एनडीए पर नजर डाले हुए हैं.
राठौड़ ने कहा अच्छा रहता कि वह अपने दल की तरफ ध्यान देते. राजस्थान में जूतों में दाल बंट रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का झगड़ा चरम पर है और सबके सामने है. वे राजनीतिक नियुक्तियां कर नहीं पा रहे हैं. राजस्थान में जिस प्रकार के आर्थिक संकट पैदा हुए हैं, सचिन पायलट उस ओर ध्यान दें तो ज्यादा अच्छा होगा.