राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू निकाय चुनाव: बीजेपी ने 55 प्रत्याशियों का सिंगल पैनल किया तैयार, राजेन्द्र राठौड़ ने रखी पूरी बात - चूरू की ताजा खबर

चूरू नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने 55 नामों का सिंगल पैनल तैयार कर लिया है. इसकी जानकारी खुद उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने दी.

churu local body election, चूरू निकाय चुनाव

By

Published : Nov 3, 2019, 7:46 PM IST

चूरू.नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने 55 नामों का सिंगल पैनल तैयार कर लिया है. वहीं चूरू नगर परिषद में 60 वार्ड हैं. ऐसे में अभी भी पांच वार्डों में नाम तय करने को लेकर पार्टी में मंथन जारी है. उप नेता प्रतिपक्ष और चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ अपने आवास पर इन पांच वार्डों में सिंगल नाम तय करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं.

चूरू नगर परिषद चुनाव

बीजेपी के सभी प्रत्याशी 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि चूरू नगर परिषद के 60 वार्डों में भाजपा से चुनाव लड़ने के इच्छुक 315 व्यक्तियों ने आवेदन किया था.

देर शाम तक आ सकती है भाजपा प्रत्याशियों की सूची

बीजेपी ने नगर परिषद के अपने 60 वार्डों के प्रत्याशियों की अधिकृत सूची देर शाम तक जारी कर सकती है. हालांकि भाजपा की ओर से 55 नामों पर सिंगल पैनल नाम तय कर लिए गए है लेकिन पांच नामों को लेकर अभी भी मंथन जारी है. सिंगल नाम तय करने में बीजेपी-कांग्रेस से आगे रही.

पढ़ें: निकाय प्रत्याशियों को लेकर इस बार ज्यादातर युवा और उच्च शिक्षित कार्यकर्ताओं ने किया आवेदन, सोमवार और मंगलवार को भी BJP प्रत्याशी करेंगे नामांकन

चूरू नगर परिषद के पार्षद प्रत्याशियों के चयन को लेकर सिंगल नाम तय करने में बीजेपी कांग्रेस से आगे रही है. राजेंद्र राठौड़ के आवास पर सिंगल नाम तय करने को लेकर सुबह से ही बैठकों का दौर चलता रहा. इस दौरान राठौड़ ने कई बार चुनाव संचालन समिति के सदस्यों से तो कई बार टिकट चाहने वालों से बंद कमरे में भी बैठक की. पार्टी ने चूरू नगर परिषद के लिए 55 वार्डों के लिए सिंगल नाम तय कर लिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details