चूरू. विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सोमवार सुबह जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. राठौड़ ने पीपीई किट पहन कोरोना संक्रमित वार्ड का भी निरीक्षण किया और संक्रमित मरीजो से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि जिला अस्पताल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी है, बावजूद इसके चिकित्सक कम संसाधनों के बीच अपनी जान जोखिम में डाल सेवाएं दे रहे हैं.
राठौड़ ने कहा कि संसाधनों के अभाव में जिला अस्पताल अब हांफने लगा है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग को मौत के आंकड़े न छुपा कर सच्चाई बतानी चाहिए. बता दें कि पिछले 24 घंटे में चूरू में 15 कोरोना संक्रमित मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं और 350 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.