राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में निकाय चुनाव पर बोले राठौड़- गलत परिसीमन करने के बावजूद भी कांग्रेस को इन चुनावों में मिलेगी शिकस्त - Rajasthan latest Hindi news

निकाय चुनाव के संबंध में बुधवार शाम जिला मुख्यालय के दादू भवन में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार से जनता अब ऊब चुकी है और जनता ने यह ठान लिया है कि वह इस चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

statement of Rajendra Rathore, civic elections in Churu
चूरू में निकाय चुनाव पर बोले राठौड़

By

Published : Jan 13, 2021, 11:03 PM IST

चूरू. निकाय चुनाव के संबंध में बुधवार शाम जिला मुख्यालय के दादू भवन में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार से जनता अब ऊब चुकी है और जनता ने यह ठान लिया है कि वह इस चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी.

चूरू में निकाय चुनाव पर बोले राठौड़

राठौड़ ने कहा कि पूरे जिले के अंदर स्थानीय निकाय चुनाव में आम सहमति बनाकर एक एक व्यक्ति का पैनल आज रात तक प्रदेश भाजपा को प्रेषित कर दिया जाएगा. जहां विचार विमर्श के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. कल तक पूरे जिले में सभी निकायों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा निश्चित तौर पर इन चुनावों को जीतेगी, क्योंकि जिस प्रकार का सौतेला व्यवहार स्थानी निकाय के साथ 2 वर्ष में कांग्रेस की हुकूमत ने किया है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. बिजली की बढ़ी हुई दरें, शहरों में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. विकास ठहरा हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला परिषद और पंचायत राज चुनाव में भाजपा को सफलता मिली है, उसी तरह की सफलता इन निकाय चुनाव में भाजपा को मिलेगी.

राठौड़ ने कहा- गलत परिसीमन के बावजूद कांग्रेस को मिलेगी शिकस्त

राठौड़ ने कहा कि पिछली बार के निकाय चुनाव में सिर्फ 2 हजार 300 वोटों की बढ़त कांग्रेस को मिली थी, जो क्षणिक थी और जिस प्रकार वार्डों के परिसीमन के साथ खिलवाड़ किया गया. इस बार भी आप देखेंगे कि जिले की तारानगर तहसील के अंदर 1 वार्ड 180 मतों का मात्र है और दूसरी और उसी तारानगर में एक वार्ड लगभग 2800 वोटों का है.

पढ़ें-जयपुर: वर्ष 2018 में सुसाइड करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी ने की आत्महत्या

राठौड़ ने कहा कि वार्डों के परिसीमन में सारे मापदंडों को ताक पर रखकर कांग्रेस पार्टी ने काम किया है. उसी कारण से छद्म रूप से कांग्रेस को पिछले स्थानीय निकायों में अति आंशिक रूप से थोड़ा भारतीय जनता पार्टी से अधिक मत मिले. उन्होंने कहा कि अब में समझता हूं कि अब इस चाल को इस स्थानीय निकाय के चुनाव में राजस्थान के मतदाता भी समझ गए हैं. गलत परिसीमन करने के बावजूद भी कांग्रेस को इन चुनावों में शिकस्त मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details