चूरू. निकाय चुनाव के संबंध में बुधवार शाम जिला मुख्यालय के दादू भवन में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार से जनता अब ऊब चुकी है और जनता ने यह ठान लिया है कि वह इस चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी.
राठौड़ ने कहा कि पूरे जिले के अंदर स्थानीय निकाय चुनाव में आम सहमति बनाकर एक एक व्यक्ति का पैनल आज रात तक प्रदेश भाजपा को प्रेषित कर दिया जाएगा. जहां विचार विमर्श के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा. कल तक पूरे जिले में सभी निकायों के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा निश्चित तौर पर इन चुनावों को जीतेगी, क्योंकि जिस प्रकार का सौतेला व्यवहार स्थानी निकाय के साथ 2 वर्ष में कांग्रेस की हुकूमत ने किया है, वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. बिजली की बढ़ी हुई दरें, शहरों में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. विकास ठहरा हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला परिषद और पंचायत राज चुनाव में भाजपा को सफलता मिली है, उसी तरह की सफलता इन निकाय चुनाव में भाजपा को मिलेगी.