चूरू. संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां के चुनावी कार्यालय का रविवार शाम उद्घाटन हो गया. राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कार्यालय का उद्घाटन किया. टीबड़े वालों की धर्मशाला में भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां का चुनावी कार्यालय बनाया गया है. चूरू संसदीय क्षेत्र का चुनाव पांचवे चरण के मतदान में होगा. 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ आम मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. चूरू संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी राहुल कस्वां का भी चुनावी प्रचार प्रसार की व्यस्तता के बीच चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ.
चाचा-भतीजे विवाद पर बोले कस्वां
उद्घाटन के बाद भाजपा प्रत्याशी कस्वां ने कार्यालय परिसर में बने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और दिप प्रज्वलित कर अपनी जीत की मंगल कामना की. इस मौके पर राठौड़ और कस्वां दोनों से ही मीडियाकर्मियों ने एक ही सवाल किया की क्या चाचा-भतीजे के बीच सब कुछ सही चल रहा है. इस पर बोलते हुए भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां ने कहा जिस दिन टिकट मिल गयी थी उसी दिन हमारे मतभेद दूर हो गए थे. अब हमारा एक ही लक्ष्य है कि दोबारा देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने. राठौड़ ने आगे कहा कि सभी को मालूम है कि मैं जो काम करता हूं मन से करता हूं और दावे के साथ कह सकता हूं कि हम लम्बे समय के बाद एक साथ निकले हैं, इसका बहुत अच्छा प्रभाव ग्रामीण जन में था.