चूरूःचौतरफा घिरी प्रदेश सरकार की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहीं. नागौर और बाड़मेर में युवकों के साथ अमानवीयता का मामला अभी शांत नहीं हुआ था, कि शाहपुरा में युवक की मौत मामले पर भी अब सियासत तेज हो गई है. प्रदेश की इन घटनाओं से विपक्ष के निशाने पर आई प्रदेश सरकार अब अपनों के बयानों से ही सवालों के घेरे में है. डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बयान का समर्थन करते हुए विपक्ष प्रदेश सरकार पर और हमलवार हो गया है.
नागौर और बाड़मेर में युवकों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आने के बाद विपक्ष को भी सत्तारूढ़ सरकार को घेरने का बैठे-बिठाए मौका मिल गया है. तीनों घटनाओं पर उपेनता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सीएम अशोक गहलोत को घेरते हुए कहा है, कि जिनके पास गृह मंत्रालय है, उन्हें फुर्सत ही नहीं.
पढ़ेंःचूरू: 6 महीने तक महिला का देहशोषण, फिर नाबालिग बेटी का किया अपहरण, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार