चूरू. जिला कलेक्ट्रेट के आगे राजस्थान उर्दू संघर्ष समिति की ओर से शिक्षक शमशेर खान के नेतृत्व में पिछले 117 दिनों से दिए जा रहे धरने को रविवार को समाप्त किया गया. कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया ने शिक्षक शमशेर खान को लड्डू खिलाकर धरना समाप्त करवाया. वहीं 11 सूत्री मांगो को लेकर धरने पर बैठे इन धरनार्थियों की दो मुख्य मांगे माने जाने और कांग्रेसी नेता के सीएम से बात कर बाकी बची 9 मांगो को पूरा करवाने के आश्वाशन के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई.
पांच जुलाई से शुरू हुए उर्दू बचाओ आंदोलन के तहत 10 जुलाई से धरनार्थी क्रमिक अनशन पर बैठे इस दौरान शिक्षक शमशेर खान ने चप्पल जूते का भी त्याग कर दिया और मांगे नही माने जाने तक नंगे पैर रहने का फैसला लिया था. साथ ही शमशेर खान ने 14 अक्टूबर से अन्न त्याग भी कर दिया था. वहीं 117 दिन चले इस आंदोलन के दौरान शिक्षक ने अपना मुंडन करवा कर विरोध जताया.