राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: राजस्थान असंगठित श्रमिक यूनियन ने श्रम मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी - एटक खबर

चूरू में राजस्थान असंगठित श्रमिक यूनियन एटक के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी चार सूत्री मांगो को लेकर श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही तुरंत हितलाभ नहीं दिलवाने पर श्रम कार्यलय चूरू के समक्ष आंदोलन की चेतावनी भी दी.

श्रम मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, submitted memorandum to labor minister
श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन

By

Published : Jan 28, 2020, 3:08 AM IST

चूरू. सोमवार को राजस्थान असंगठित श्रमिक यूनियन एटक के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्टर संदेश नायक को श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि निर्माण श्रमिकों के नियोजकों को फर्जी बताकर अन्य कारणों से जो आवेदन रद्द किए जा रहे हैं, उनका भौतिक सत्यापन करवाया जाए. जिससे कि जांचकर्ता की ओर से मनमर्जी से आवेदनों को रद्द होने से रोका जा सके.

राजस्थान असंगठित श्रमिक यूनियन ने श्रम मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

पढ़ें: जयपुर तीन पंचायत समितियों में चुनाव की तैयारियां पूरी, मंगलवार को रवाना होंगे मतदान दल

साथ ही साल 2016 में 28 साइकिलों के कूपनों का भुगतान करवाने और शिक्षा सहायता के आवेदनों की जयपुर के मंडल मुख्यालय के कर्मचारियों से जांच करवाई जा रही है. उनकी जांच पुनः चूरू के संबंधित विभाग के कर्मचारियों से करवाई जाने की मांग की गई. वहीं चेतावनी दी गई कि उपरोक्त मांगों के साथ श्रम कल्याण कार्यालय चूरू की मनमानी और अनियमितताओं की जांच करवा कर, श्रमिकों को तुरंत हितलाभ नहीं दिलवाया गया तो, श्रम कार्यालय चूरू के समक्ष आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details