चूरू. रंगों का त्योहार होली मस्ती और रसियो का त्योहार है. चंग और ढप की थाप फाल्गुनी मस्ती में जहां चार चांद लगाती है, तो चूरू में पिछले 60 वर्ष से एक परिवार चंग और ढप का निर्माण कर इनमें रंग भर रहा है. बदलते जमाने के साथ सब कुछ बदला. बाजार में प्लास्टिक के चंग और ढप भी आए, लेकिन अपने हाथों की कारीगरी से तैयार किए चूरू के इस परिवार के चंग और ढप देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी जाते हैं. पतासी देवी का परिवार पिछले 60 साल से चंग और ढप का निर्माण कर रहा है. देखें ये खास रिपोर्ट
इस तरह तैयार होता है चंग और ढप...
चंग और नगाड़ों को तैयार करने में इन कारीगरों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. फाल्गुन से एक से दो माह पूर्व ही कारीगर इन्हें तैयार करने में जुट जाते हैं. ढप और नगाड़े भेड़ और बकरे की खाल से बनाए जाते हैं, जिसे गंगानगर और बीकानेर से लाया जाता है. उसके बाद ढप बनाने का काम शुरू होता है. इसके लिए खाल को धोकर सुखाया जाता है. फिर लकड़ी की फ्रेम पर खाल को चढ़ाया जाता है और आंकड़े के दूध से फिर इसे धोया जाता है, जब यह सुख कर तैयार हो जाता है, तो इस पर विभिन्न रंगों से चित्र बनाए जाते हैं. होली से पूर्व एक चंग की कीमत साइज के अनुसार 500 से 800 रुपए होती है और होली के दिन चंग के खरीदार बढ़ जाने से इसकी कीमत 1000 से 1500 रुपए भी हो जाती है.
पढ़ें:जयपुर का गुलाल गोटा : हाथी पर बैठकर गुलाल गोटे से राजा खेलते थे होली, अब खो रही पहचान