राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सैनिटाइजर व मास्क की खरीद में राज्य सरकार कर रही है भ्रष्टाचार: विधायक महर्षि

भाजपा विधायक अभिनेष महर्षि ने राज्य सरकार पर शुक्रवार को कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गयी है. इस दौरान उन्होंने पेंडिंग जांच पर भी सवाल उठाए. साथ ही कहा कि प्रदेश में अब कोविड-19 काल में सैनिटाइजर व मास्क की खरीद में भी भ्रष्टाचार हो रहा है.

churu news, rajasthan news, hindi news
विधायक ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल

By

Published : Jun 5, 2020, 8:09 PM IST

चूरू. प्रदेश में कोविड-19 की जांच की धीमी गति व पेंडिंग जांचों को लेकर रतनगढ़ से भाजपा विधायक अभिनेष महर्षि ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. विधायक महर्षि ने कोविड-19 में सैनिटाइजर व मास्क की खरीद में राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है.

विधायक ने राज्य सरकार पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें :चिकित्सा मंत्री के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- प्रदेश के इतिहास के सबसे असफल चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

विधायक ने कहा कि प्रदेश में अब कोविड-19 काल में सैनिटाइजर व मास्क की खरीद में भ्रष्टाचार हो रहा है. पहले एक फर्म को टेंडर दे दिया जाता है, बाद में निरस्त किया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में पेंडिंग पड़ी जांचों को लेकर कहा कि जांच अधिक से अधिक होनी चाहिए और जल्दी रिपोर्ट जारी करनी चाहिए, ताकि बीमारी का पता लग सके और समय पर इलाज हो सके.

यह भी पढ़ें :Special : सतर्कता के साथ शुरू हुए सैलून, PPE किट पहन स्टाफ कर रहे काम

राज्य सरकार श्रेय खुद लेना चाह रही है व दोष केंद्र को दे रही

अभिनेष महर्षि ने कहा कि कोविड-19 के अच्छे कामों का श्रेय प्रदेश सरकार स्वयं लेना चाहती है. जबकि दोष केंद्र सरकार को देती है. यह सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से फैल हो गयी है. जबकि कई तरह से भ्रष्टाचार करने की कोशिशें इस दौरान शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए ओर बेहतर काम करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details