राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को कांग्रेस नहीं पचा पा रही हैः पूनिया - Rajasthan Hindi News

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सालासर बालाजी धाम में कार्यकर्ताओं को संबोधिया किया. इस दौरान पूनिया ने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने बिजली दरों को बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ दी है. पूनिया ने कहा कि 50 वर्षों में कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, Rajasthan BJP President Satish Poonia
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Jan 20, 2021, 6:54 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू). भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सालासर बालाजी धाम में कार्यकर्ताओं को संबोधिया किया. इस दौरान पूनिया ने गहलोत सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने बिजली दरों को बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ दी है. पूनिया ने कहा कि 50 वर्षों में कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है.

सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का सालासर धाम में स्वागत किया गया. इसके बाद पूनिया ने बालाजी के मंदिर में पूजा अर्चना कर धौक लगाई. सालासर बालाजी धाम में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और उपप्रधान के स्वागत समारोह प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शिरकत करते हुए उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान पूनिया ने कहा कि आने वाले तीनों उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी.

यह भी पढ़ेंःशेखावत का राहुल पर पलटवार...बोले, 'जिसे गेहूं-चावल के पौधे का फर्क नहीं पता वो खेती की बात करे तो शोभा नहीं देता'

पूनिया ने गहलोत सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने बिजली दरों को बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ दी है. पूनिया ने कहा कि 50 वर्षों में कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है. उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है, आने वाले तीन विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी जीत कर आएंगे. इसके साथ ही निकाय चुनाव में भी भाजपा के बोर्ड बनेंगे.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक अभिनेष महर्षि और सीकर सांसद सुमेधानंद भी मौजूद रहे और इन सभी ने वहां उपस्थित जनता को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details