चूरू.राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) के साथ ही उनकी बढ़ी दाढ़ी इन दिनों खासा चर्चा के केंद्र में है. जिसको लेकर अब भाजपा के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधने लगे हैं. राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ विधायक और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी दाढ़ी बढ़ाकर देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर (Rahul misleading with beard) रहे हैं. वो यह दिखाना चाहते हैं कि वे इस यात्रा में इतना व्यस्त हैं कि उनके पास दाढ़ी बनाने तक की फुर्सत नहीं है. जबकि हकीकत यह है कि उनकी यात्रा से आम लोगों का कोई लेनादेना नहीं है.
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' में स्कूली बच्चों और मनरेगा कार्मिकों को उतारा जा रहा है. उनसे ताली बजवाकर राहुल गांधी का नाटकीय तरीके से अभिनंदन करवाया जा रहा है. साथ ही यह दर्शाने की कोशिश की जा रही है कि राहुल गांधी यात्रा में बहुत व्यस्त हैं. उनके पास दाढ़ी बनवाने तक की फुर्सत नहीं है.