चूरू. जिले में महात्मा गांधी स्वास्थ्य संस्थान द्वारा अंगदान महादान के तहत चलाई जा रही राजस्थान अंगदान रथ यात्रा तीन जिलों की यात्रा करके मंगलवार को चूरू पहुंची है, जहां जिला कलेक्ट्रेट के आगे जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रदीप के गावंडे ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिला कलेक्टर प्रदीप गावंडे ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा पुण्य कार्य है. हर आदमी को अपने अंगों का दान करना चाहिए, जिससे लोगों का जीवन बचाया जा सकता है. जन्म मृत्यु तो आदमी के जीवन का हिस्सा है, लेकिन अंगदान करना बहुत बड़ा दान है.
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश दडिया, जिला परिषद एसीईओ नरेंद्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉ. भंवरलाल सर्वा, रणवीर कस्वां, डॉ. उपासना सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि अब तक अंग दान महादान की उनकी इस यात्रा के तहत करीब 1500 लोगों ने अंग दान के लिए फार्म भर दिए हैं.