रतनगढ़ (चूरू).जिले मेंराजलदेसर नगर पालिका की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसमें राजलदेसर कस्बा क्षेत्र में बनाई जा रही दो अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया गया है. इस दौरान पालिका की ओर से बिल्डर्स को भी पाबंद किया गया है.
कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं, अवैध निर्माण करने वाले लोगों में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार राजलदेसर में नेशनल हाईवे 11 पर लालचंद की ओर से अवैध रूप से कमर्शियल बिल्डिंग बिना परमिशन बनाई जा रही थी. जिसमें कस्बे के सेवकों के मोहल्ले में हनुमान कुंडलिया की ओर से पांच मंजिला बिल्डिंग का अवैध निर्माण करवाया जा रहा था.
नगर पालिका ईओ रोहित मिल के अनुसार इन लोगों को कई बार नोटिस जारी किए गए. इसके बावजूद भी उन्होंने निर्माण कार्य को नहीं रुकवाया. इसके बाद नोटिस देने के बाद भी कार्य नहीं रुकने पर आज नगर पालिका ने कार्रवाई करते हुए दोनों बिल्डिंगों को सील कर दिया है. बता दें कि कार्रवाई के दौरान पुलिस जाब्ता और पालिका कर्मी भी मौजूद थे.
पढ़ें:जयपुर ACB की कार्रवाई, वेलफेयर ऑफिसर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
गौरतलब है कि पांच मंजिला बिल्डिंग और काम्प्लेक्स का कार्य लगभग पूर्ण हो जाने के बाद नगर पालिका प्रशासन के कार्रवाई करने पर लोगों में आक्रोश भी देखा गया. लोगों का कहना है कि पांच मंजिला बिल्डिंग बनने के बाद पालिका की आंखे खुली है. पालिका प्रशासन चाहता तो अवैध निर्माण समय रहते रुकवा सकता था. वहीं, निर्माण कर्ताओं ने पालिका ईओ पर अवैध वसूली करने और रुपए नहीं देने पर बिल्डिंग सील करने का आरोप लगाया है.