चूरू. जिले के सबसे बड़े राजकीय भर्तिया अस्पताल से शनिवार को एक असंवेदनशीलता का मामला सामने आया है, जहां एक मंदबुद्धि युवक का उपचार करवाने आई रतनगढ़ पुलिस को दो घंटे अस्पताल का चक्कर काटना पड़ा, उसके बाद भी बिना उपचार करवाए ही पुलिस को युवक को अपने साथ लेकर लौटना पड़ा.
राजकीय भर्तिया अस्पताल ने मानवता और संवेदनशीलता को कुछ इस कदर ताक पर रखा कि उसने एक बीमार और मंदबुद्धि युवक की पीड़ा भी नहीं समझी और उसे अस्पताल में भर्ती करने तक कि जहमत नहीं उठाई. जिसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या आधुनिकता और बदलते दौर में हमारा समाज और हम इतने निर्दयी हो गए हैं कि हम किसी का दर्द को भी नहीं बांट सकते.
बता दें कि रतनगढ़ पुलिस शनिवार को एक मंदबुद्धि युवक को लेकर जिला अस्पताल उपचार करवाने लेकर गई. युवक को लिवर संबंधी समस्या बताई जा रही है. वहीं हेडकांस्टेबल शिव राणा ने बताया कि उक्त मंदबुद्धि युवक रतनगढ़ सरदारशहर हाइवे के एक होटल संचालक को करीब दो महीने पहले होटल के पास मिला था. मानवता के नाते होटल संचालक ने इस मंदबुद्धि युवक के खाने पीने, यहां तक कि इसे बीकानेर अस्पताल तक उपचार करवाया. जिसके बाद होटल संचालक ने रतनगढ़ उपखंड अधिकारी के समक्ष एक प्राथना पत्र दाखिल किया था. जिसमें होटल संचालक ने मंदबुद्धि युवक को उसके परिजनों तक पहुंचाने की बात कही.