चूरू. जिले में पिछले कई दिनों से बारिश के इंतजार में यहां के लोग सुबह शाम आसमान में आते जाते बादलो को देख बारिश की आस लगाए थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह इंताजार बढ़ता ही जा रहा था.
चूरू में आसमान से बरसी राहत की बून्दे, अन्नदाताओं के खिले चेहरे
चूरू अंचल के लोगो को रविवार को गर्मी और उमस से राहत मिली है. लंबे इंतजार के बाद बरसे कुछ देर मेघो ने राहत तो दी ही साथ ही रविवार को हुई इस बारिश से अन्नदाताओं को भी राहत मिली है.
जिले में गर्मी और उमस ने आमजन का जीना बेहाल कर रखा था तपन और उमस से परेशान शहरवासी पसीने से तरबतर अपने आपको झुलसा मह्सुश कर रहा था. रविवार को हुई बारिस के बाद यहां मौसम खुशनुमा हो गया और गर्मी और उमस से अंचल वासियों को राहत मिली.
पढे़ंः राजस्थान में भी बसे अवैध बांग्लादेशी, NRC खोल निकाला जाना चाहिए बाहर : भाजपा नेता देवनानी
वहीं रविवार को हुई बारिस के बाद अन्नदाताओं के चेहरे खिल उठे पिछले कुछ दिनों से बारिस के अभाव में खेतों में खड़ी फसलें दम तोड़ रही थी जिसके बाद रविवार को बरसे मेघो ने खेतो में खड़ी फसलों को नया जीवन दान दिया है. चूरू में रविवार को सुबह से ही आसमान में काले बादलों की आवाजाही का दौर चल रहा था लेकिन दिन ढलते ढलते मेघ मेहरबां हो गए और राहत की बून्दें बरसाई.