चूरू.कोरोना के संभावित खतरे के चलते मेडिकल स्टोरों पर मास्क और सैनिटाइजर की मांग बढ़ गई है. ऐसे में इनकी कालाबाजारी की सूचना पर जिला मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में शहर की ड्रग एजेंसी पर टीम ने छापामारी की. जिससे शहर के ड्रग एजेंसी मालिकों में हड़कंप मच गया.
मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए छापामारी चूरू उपखंड अधिकारी अवि गर्ग और ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में शहर की विनायक ड्रग एजेंसी में कई सारी अनियमितताएं सामने आई है. जांच में सामने आया कि जिसके नाम से ड्रग एजेंसी का लाइसेंस है. वह मौके पर मौजूद ही नहीं किसी और के द्वारा ड्रग एजेंसी को संचालित किया जा रहा था और ड्रग एजेंसी में लाइसेंस भी डिस्प्ले नहीं किया गया था.
जांच में निरीक्षण बुक और दवाओं के टीम को बिल भी नहीं मिले. जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दवाओं को सीज करने की कार्रवाई की गई. वहीं ड्रग इंस्पेक्टर अमित शर्मा ने बताया कि मामला उच्च अधिकारियों को अवगत करवा मेडिकल्स रूल्स में उक्त ड्रग एजेंसी के खिलाफ कारवाई की जाएगी.
पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: गुजरात में दोनों सीटों पर कांग्रेस का चुनाव लड़ना तय, अब गुलाबी नगरी के भ्रमण पर निकले विधायक
उपखंड अधिकारी अवि गर्ग ने बताया कि कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए सभी मेडिकल स्टोरेज और ड्रग एजेंसियों को मास्क और सैनिटाइजर रखने को कहा गया है. साथ ही इनके द्वारा मेडिकल एजेंसियों को हिदायत दी गई कि अगर किसी भी दवा विक्रेता के खिलाफ मास्क या सैनिटाइजर के निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी.