राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू से भाजपा के राहुल कास्वां ने लगातार दूसरी जीत... 2.84 हजार वोटों से जीत दर्ज - rajasthan

चूरू लोकसभा सीट से राहुल कास्वां जीते दर्ज की. दो लाख 84 हजार दो सौ 43 वोटों से जीत दर्ज की.

राहुल कासवान

By

Published : May 23, 2019, 12:37 PM IST

Updated : May 23, 2019, 1:11 PM IST

चूरू.चूरू लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राहुल कास्वां ने जीत दर्ज की. कास्वां ने 2 लाख 84 हजार 243 वोटों से जीत दर्ज किए.

राहलु कासवान ने कहा इस बार तीन लाख से ज्यादा से होगी जीत

उन्होंने कहा कि देशभर में 300 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी की बढ़त के रुझान पर बीजेपी के राहुल कास्वां ने कहा कि इस बार चुनाव प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को देखकर उनके विकास को देखकर लोगों ने वोट दिए हैं. लोगों ने पीएम मोदी के नाम पर वोट दिए हैं. उनके विकास को वोट दिए हैं. इस देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि मतदाता एक प्रधानमंत्री के काम को देखकर और प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को देखकर वोट कर रहे हैं. यही वजह रही है कि बीजेपी पूरे देश में जीत रही है एक तरफा माहौल है.

राहुल कास्वां अभी चूरू से मौजूदा सांसद है. इससे पहले इनके पिता रामसिंह कास्वां चार बार चूरू से बीजेपी के टिकट से सांसद रह चुके हैं. राहुल कास्वां को चूरू के युवा पसंद करते हैं.

Last Updated : May 23, 2019, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details