राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रफीक मंडेलिया ने चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत का किया दावा - रफीक मंडेलिया

चूरू लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हैं.

रफीक मंडेलिया, कांग्रेस प्रत्याशी, चूरू लोकसभा सीट

By

Published : May 6, 2019, 10:15 AM IST

चूरू. कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने कहा है कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एकजुट हैं. मंडेलिया ने दावा किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत निश्चित है.

रफीक मंडेलिया ने चूरू लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत का किया दावा

लोकसभा चुनाव में चूरू से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने शहर के मदीना मुसाफिरखाना मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए मंडेलिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता एक जुट होकर काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया की इस बार कांग्रेस की जीत तय है.

बता दें कि रफीक मंडेलिया के समर्थन में 18 अप्रैल को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट जनसभा कर चुके हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाई थी. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details