राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः पानी की निकासी की शिकायत पर पार्षद पतियों के बीच बहस - पार्षद पतियों के बीच बहस

चूरू में वार्ड 50 में पानी निकासी की समस्या के समाधान को लेकर पार्षद पतियों में आपस में बहस हो गई. इसके बाद करीब आधा घंटे तक नगर परिषद कार्यालय में सभापति के चेम्बर के सामने ही हंगामा होता रहा.

पार्षद पतियों के बीच बहस, नगर परिषद में हंगामा, पानी की निकासी, rajasthan news, churu news
पार्षद पतियों के बीच बहस

By

Published : Jan 16, 2020, 11:14 PM IST

चूरू.शहर के वार्ड 50 में पानी निकासी की समस्या के समाधान को लेकर गुरुवार को पार्षद पतियों में नगर परिषद के सभापति कक्ष में बहस हो गई. इसके बाद करीब आधा घंटे तक नगर परिषद कार्यालय में सभापति के चेम्बर के सामने ही हंगामा होता रहा.

पार्षद पतियों के बीच बहस

दरअसल वार्ड 50 की भाजपा पार्षद सुमन के पति आनंद अपने वार्ड में पानी निकासी की शिकायत लेकर सभापति पायल सैनी से मिलने आये थे. उनके साथ नगर परिषद की नेता प्रतिपक्ष बिमला गढ़वाल भी थी. सभापति के चेम्बर में पहले से ही मौजूद पार्षद पति सीताराम खटीक से इसी शिकायत पर बहस हो गई.

पढ़ेंः शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया पहले ही दिन हुई फेल

इसके बाद करीब आधा घंटे तक हंगामा होता रहा और दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे. इस दौरान सभापति पायल सैनी अपने चेम्बर में ही मौजूद रही. बिमला गढ़वाल ने बताया कि वार्ड 50 में गंदे पानी की शिकायत लेकर सभापति से मिलने आये थे. वहीं सभापति के चेम्बर में पहले से ही मौजूद पार्षद पति सीताराम बहस करने लग गए.

बताया जा रहा है कि नगर परिषद में शिकायत लेकर आये वार्ड 50 के पार्षद पति आनंद से सीताराम खटीक की क्षेत्र को लेकर बहस हो गई. इस दौरान सभापति पायल सैनी ने बताया वार्ड 50 के पार्षद पति उनके वार्ड में भरे गंदे पानी की शिकायत लेकर आये थे. मैं उस जगह का मौका देख चुकी हूं. शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details