राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो अभियान : चूरू में 3 लाख 42 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य - Churu pulse polio campaign

चूरू में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार से 3 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू हुआ है. इस अभियान के तहत 3 दिन में 3 लाख 42 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का टारगेट रखा गया है.

चूरू पोलियो रोधी दवा पिलाई , Churu news
चूरू में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

By

Published : Jan 19, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 8:49 AM IST

चूरू.जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी. इस अभियान में विभाग की ओर से 3 लाख 42 हजार बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

चूरू में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

चिकित्सा विभाग की ओर से अभियान के लिए कई टीमों का गठन किया गया. जिन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया. इस अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाना है. जिसके लिए विभाग की ओर से रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया.

पढ़ेंः चूरूः अब सरकारी बैठकों में नहीं दिखेगी प्लास्टिक की बोतलें और डिस्पोजल

1169 बूथ, 442 टीम बनाई
जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन रविवार को सुबह 9 से शाम पांच बजे तक 1169 स्थाई बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. जिसके लिए जिले भर में 2 सदस्यीय 442 टीम, 57 ट्रांजिट टीम और 88 मोबाइल टीम बनाई गई है. इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर टीम बनाई गई है.

Last Updated : Jan 19, 2020, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details