चूरू.जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी. इस अभियान में विभाग की ओर से 3 लाख 42 हजार बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
चिकित्सा विभाग की ओर से अभियान के लिए कई टीमों का गठन किया गया. जिन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया. इस अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाना है. जिसके लिए विभाग की ओर से रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया.