राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: सादुलपुर पंचायत समिति परिसर में लगा किसानों के लिए जनसमस्या शिविर

चूरू के सादुलपुर में शनिवार को पंचायत समिति सभागार में किसानों की जन समस्याओं की सुनवाई में एसबीआई कंपनी के अधिकारियों ने 1239 किसानों की समस्याओं का समाधान किया. यह सुनवाई सांसद राहुल कस्वां के निर्देशानुसार की गई है.

MP Rahul Kaswan, churu news
किसानों के लिए जनसमस्या शिविर

By

Published : Aug 22, 2020, 4:59 PM IST

सादुलपुर (चूरू).जिले के पंचायत समिति सभागार में सांसद राहुल कस्वां के निर्देशानुसार चल रही किसानों की जन समस्याओं की सुनवाई में एसबीआई कंपनी के अधिकारियों ने 1239 किसानों की समस्याओं का समाधान किया. जिला परिषद सदस्य कुलदीप पूनिया ने बताया कि कंपनी के अधिकारी अनिल कुमार और अनुज कुमार ने बताया कि 17 अगस्त से चली जनसुनवाई में 1239 किसानों की समस्याएं प्राप्त हुई थी. जिनका समाधान किया जा चुका है.

पूनिया ने बताया कि सांसद राहुल कस्वां ने दिशा कमेटी की मीटिंग में बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि किसान को यह जानकारी दी जाए. जिसमें उनके प्रीमियम बैंक द्वारा काटा गया है या नहीं. यदि काटा गया है तो बताया जाए कि उनका डाटा पोर्टल पर चढ़ा है या नहीं. साथ ही अगर पोर्टल पर चढ़ गया तो किसानों को बीमा क्लेम कितने का हुआ है.

पढ़ेंःकिसानों के लिए नई नीति लाएगी सरकार, बिजली बिल हाफ नहीं माफ किए जाने चाहिए: रामेश्वर डूडी

पूनिया ने बताया कि मामले में कुछ लोग घटिया राजनीति कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि उन लोगों की दुकानें बंद हो रही हैं. इसलिए वह लोग हो-हल्ला मचा रहे हैं. पूनिया ने बताया कि सांसद ने आश्वासन दिया है कि किसी कारण बैंकों द्वारा पोर्टल पर डाटा नहीं चढ़ाया गया है. उसके लिए वह संसद सत्र में आवाज उठाएंगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले भी 2 बार पोर्टल को खुलवाया था, लेकिन यह बैंक के अधिकारियों की कमी रही कि उन्होंने सभी के डाटा अपलोड नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details