राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: रतनगढ़ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी ने की जनसुनवाई - भंवर लाल पुजारी

चूरू के रतनगढ़ में सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी ने जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. साथ ही कई समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र निवारण के निर्देश दिए.

भंवर लाल पुजारी, Ratangarh Churu News, रतनगढ़ में जनसुनवाई
चूरू के रतनगढ़ में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की जनसुनवाई

By

Published : Jun 8, 2020, 6:51 PM IST

रतनगढ़ (चूरू).कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी ने सोमवार को अपने निवास पर जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान रतनगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों से प्रतिनिधि पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने रतनगढ़ क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था और मनरेगा में हो रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही इनसे संबंधित समस्याओं के लिए अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र निवारण के निर्देश दिए.

जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. इस दौरान पुजारी में कहा कि क्षेत्र में बिजली-पानी संबधी समस्याओं का शीघ्रता से समाधान किया जा रहा है, जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े.

पढ़ें:चिकित्सा विभाग का दावा- राजस्थान ने हासिल किया प्रतिदिन 25 हजार जांच का लक्ष्य, रिकवरी रेट भी बढ़ा

पुजारी ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा, इसके संबंध में मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री घोषणा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का असर कम हो रहा है, वैसे-वैसे सरकार विकास कार्यों पर तत्परता से ध्यान दे रही है.

इस दौरान पीसीसी सदस्य कल्याण सिंह जी शेखावत, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद चाकलान, जिला कांग्रेस कमेटी के इंद्राज खीचड़, राम नारायण व्यास नरेश गोदारा, राजेंद्र बबेरवाल, वर्तमान उपप्रधान रतनलाल मेघवाल सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details