रतनगढ़ (चूरू).कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी ने सोमवार को अपने निवास पर जनसुनवाई की. जनसुनवाई के दौरान रतनगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवों से प्रतिनिधि पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने रतनगढ़ क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था और मनरेगा में हो रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही इनसे संबंधित समस्याओं के लिए अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र निवारण के निर्देश दिए.
जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर लाल पुजारी ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. इस दौरान पुजारी में कहा कि क्षेत्र में बिजली-पानी संबधी समस्याओं का शीघ्रता से समाधान किया जा रहा है, जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े.