रतनगढ़ (चूरू).गर्मी शुरू होने के साथ ही पानी की भी समस्या शुरू हो गई है. ऐसा ही कुछ चूरू जिले के रतनगढ़ में देखने को मिला, जहां के वार्ड नं. 21 के लोगों ने पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर जलदाय विभाग कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर शीघ्र समाधान की मांग की है.
वार्ड पार्षद एडवोकेट बजरंग गुर्जर ने बताया कि पिछले 15 से 20 दिनों से वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. इसके लिए जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को कई बार मौखिक और पत्र के माध्यम से भी अवगत करवाया गया है. इसके बावजूद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इसके चलते वार्ड के लोगों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.