राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने पंचायतों के परिसीमन कार्य को बताया अन्यायपूर्ण, विधायक ने कहा- करेंगे सीएम गहलोत से बात - rajasthan

चूरू में तारानगर विधानसभा की 14 ग्राम पंचायतों का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने प्रसाशन द्वारा किए परिसीमन को औचित्य विहीन बताया है. साथ ही मांगें नहीं मानी जाने पर नेशनल हाइवे जाम करने व उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

churu villagers Protest, चूरू खबर

By

Published : Aug 7, 2019, 5:54 PM IST

चूरू. प्रशासन द्वारा पंचायतों के पुनर्गठन प्रकाशन के बाद अब कई गांवों में इसका विरोध देखा जा रहा है. तारानगर विधानसभा क्षेत्र की रतनपुरा, सेउवा, भिवाड़ी, डोकवा सहित 14 ग्राम पंचायतों को घोषित सिद्धमुख पंचायत से जोड़ने के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण जिला मुख्यालय की सड़कों पर उतर आए.

मीणों ने पंचायतो के परिसीमन कार्य को बताया अन्यायपूर्ण

तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया के नेतृत्व में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां जिला कलेक्टर संदेश नायक को आपत्ति दर्ज करवाई गई. ग्रामीणों ने प्रशासन द्वारा प्रकाशित इस परिसीमन को औचित्य विहीन बताया है. ग्रामीणों का कहना है कि इन 14 ग्राम पंचायत के लोगों को सिद्धमुख पंचायत तक पहुंचने के लिए राजगढ़ पंचायत समिति के आगे से गुजरना पड़ेगा.

पढ़ें: जयपुर का ये पाकिस्तानी हिन्दू परिवार नहीं भूल पायेगा सुषमा स्वराज को...जानिए वजह

राजगढ़ पंचायत समिति से 35 किलोमीटर दूर फिर सिद्धमुख जाना होगा. ग्रामीणों ने मांग की है कि उन्हें पहले की तरह राजगढ़ पंचायत समिति के साथ में जोड़ा जाए. तारानगर विधायक बुडानिया ने कहां की इस मामले में वे वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर बात करेंगे. साथ ही विधायक ने इसे वहां के लोगों के साथ अन्याय करार दिया है. जिसके विरोध में लड़ने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details