चूरू. पटवार संघ ने सोमवार को अनैच्छिक स्थानांतरण का विरोध जताते हुए प्रशासन द्वारा किए गए स्थानांतरण को राजनीति से प्रेरित बताया. अपनी मांगों के समर्थन में चुरू के पटवारियों ने उपखंड अधिकारी को अपना ज्ञापन भी सौंपा.
पटवारियों ने अनैच्छिक स्थानांतरण का किया विरोध पटवार संघ जिला अध्यक्ष का कहना है कि प्रशासन ने पटवारियों को अपने वर्तमान पदस्थापन स्थान पर 4 वर्ष या इससे अधिक समय पर लगातार होने पर स्थानांतरण हेतु विकल्पों सहित पटवारियों से आवेदन मांगे थे.
पढ़ें: राजस्थान लिंचिंग सरक्षण विधेयक विधानसभा में पारित, इंस्पेक्टर या उससे बड़ा पुलिस अफसर ही करेगा मामले की जांच
पटवारियों का स्थानांतरण दिए गए विकल्पों से इतर दूसरे हलकों में कर दिया गया है. जिससे संबंधित पटवारियों के पास एक से अधिक पटवार मंडलों का कार्यभार हो गया है. पटवार संघ ने चेतावनी दी है कि यदि अनैच्छिक स्थानांतरण रद्द नहीं किए जाते हैं तो अतिरिक्त हलकों एवं अतिरिक्त पटवार मंडलों का कार्य नहीं करेंगे.