राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश में भी छाता ले अपनी मांगों को लेकर डटी रही आशा सहयोगिनियां - छाता rajasthan

चूरू में 17 जुलाई से जिला कलेक्ट्रेट के आगे स्थायीकरण, मानदेय वृद्धि और दो विभागों में से एक विभाग में करने की मांग को लेकर धरने पर बैठी आशा सहयोगिनियों ने शुक्रवार को बारिश में भी अपना धरना प्रदर्शन हाथों में छाता लिए जारी रखा. आशा सहयोगिनियों की मांग है कि इनका मानदेय 25 सौ रुपए महीने से 18 हजार महीना किया जाए और इन्हें स्थाई किया जाए. इसके साथ ही दो विभागों में से इन्हें एक विभाग में किया जाए.

आशा सहयोगनियों का धरना जारी

By

Published : Jul 26, 2019, 11:38 PM IST

चूरू.17 जुलाई से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही आशा सहयोगिनियों ने शुक्रवार को बारिस में भी जिला कलेक्ट्रेट के आगे हाथों में छाता लिए धरना प्रदर्शन जारी रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ हमें मीठी गोली दी है. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती है, तब तक हमरा धरना जारी रहेगा.

आशा सहयोगनियों का धरना जारी

दरअसल, 17 जुलाई से जिला कलेक्ट्रेट के आगे स्थायीकरण, मानदेय वृद्धि और दो विभागों में से एक विभाग में करने की मांग को लेकर धरने पर बैठी आशा सहयोगिनियों ने शुक्रवार को बारिश में भी अपना धरना प्रदर्शन हाथों में छाता लिए जारी रखा और कहा कि जयपुर में हमें सिर्फ सरकार ने मीठी गोली दी. लेकिन, अब हम धरने से तभी उठेंगे जब हमारी सभी मांगे सरकार मान लेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारा धरना प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा और मांगे नहीं माने जाने पर प्रदेश स्तर पर हम आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ेंः चूरू : सेन समाज ने जैसलमेर में हुए युवक पर जानलेवा हमले के विरोध में किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

बता दें, आशा सहयोगिनियों की मांग है कि इनका मानदेय 25 सौ रुपए महीने से 18 हजार महीना किया जाए और इन्हें स्थाई किया जाए. इसके साथ ही दो विभागों में से इन्हें एक विभाग में किया जाए. प्रदर्शन कर रही आशाओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगे नहीं माने जाने तक हमारा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा और आने वाले समय में हमारा विरोध प्रदर्शन और उग्र होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details