राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता भीम सारण हत्या मामलाः पुलिस ने मुख्य आरोपी इनामी हिस्ट्रीशीटर दिलीप कुलड़िया को न्यायालय में किया पेश - SP Tejaswani Gautam

चूरू के सरदारशहर में भाजपा नेता भीम सारण की हत्या का मामला सामने आया था. जिसका मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर दिलीप कुलरिया और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद सभी आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.

चूरू की खबर, BJP leader Bhim Saran
हिस्ट्रीशीटर दिलीप कुलड़िया को न्यायालय में किया पेश

By

Published : Dec 10, 2019, 5:25 PM IST

सरदारशहर (चूरू).भाजपा नेता भीम सारण की हत्या का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर 10 हजार का इनामी बदमाश दिलीप कुलरिया सहित दो अन्य कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां पर न्यालय ने आरोपियों को 13 तारीख तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

इससे पहले पुलिस ने 24 अक्टूबर को बुकनसर छोटा में सरपंच के देवर की हत्या के मामले में फरार और 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश दलीप फोगां को सिरसा में एक मकान से गिरफ्तार किया. इससे पहले मामले से जुड़े तीन आरोपियों को बीकानेर और श्रीगंगानगर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. राजियासर (श्रीगंगानगर) थाने की पुलिस के नेतृत्व में टीम ने सरपंच के देवर भीवराम उर्फ भीमराज की हत्या के मामले में नामजद आरोपी रोहित गोदारा उर्फ रावताराम निवासी बीकानेर हाल हरियासर, लूणकरणसर को शनिवार को पंजाब से गिरफ्तार किया था.

रोहित गोदारा की गिरफ्तारी के एक ही दिन बाद सरदारशहर पुलिस ने रविवार रात मुख्य आरोपी सरदारशहर थाने के हिस्ट्रीशीटर दलीप फोगां को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि हत्या के बाद मुख्य आरोपी दलीप हनुमानगढ़ जिले के रावतसर क्षेत्र में ही फरारी काटता रहा.

हिस्ट्रीशीटर दिलीप कुलड़िया को न्यायालय में किया पेश

वहीं, बीकानेर पुलिस की ओर से मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तार के बाद करीब पांच दिन पहले ही दलीप सिरसा गया था. इसी दौरान राजियासर (श्रीगंगानगर) थाना पुलिस ने मामले के नामजद आरोपी रोहित गोदारा को भी गिरफ्तार कर लिया. इधर, दलीप के पास रुपए खत्म हो गए, तो उसने किसी के जरिए रुपए की व्यवस्था करवाई. दलीप के पास रुपए पहुंचाने की भनक मिलने के बाद सरदारशहर पुलिस ने जाल बिछाया और गिरफ्तार कर लिया. एसएचओ महेंद्रदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 13 दिसंबर तक रिमांड पर भेजने के आदेश दिए गए.

एसपी ने किया खुलासा

एसपी तेजस्वनी गौतम ने सरदारशहर थाने में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया. गौतम ने बताया कि सरपंच के देवर भींवराज उर्फ भीमराज सारण की हत्या का मुख्य आरोपी रेंज स्तर की टॉप टेन में वांछित 10 हजार के इनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर दलीप फोगां उर्फ दलीपिया को सिरसा से गिरफ्तार कर सरदारशहर लाया गया. हत्या के बाद बीकानेर रेंज आईजी जोस मोहन के निर्देश पर एसपी गौतम ने चूरू एएसपी योगेंद्र फौजदार, डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया. टीमों ने कई जिलों और हरियाणा में आरोपियों के संभावित ठिकानों, रिश्तेदारों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी.

वहीं, आठ दिसंबर रात सरदारशहर एसएचओ महेंद्रदत्त शर्मा की टीम ने सिरसा में शराब ठेकेदार दिनेश गोदारा के मकान पर दबिश देकर हिस्ट्रीशीटर 28 साल दलीप उर्फ दलीपिया पुत्र पुर्णाराम जाट निवासी फोगां बास भरतरी को गिरफ्तार कर देर रात सरदारशहर लाया गया. टीम में सुरेंद्रकुमार, धनराज दलपत, अजय, सत्यवान, रमाकांत, मुकेश, कृष्णकुमार मीणा शामिल थे.

इस दौरान एसपी गौतम ने बताया कि दलीप के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, तस्करी के 24 से अधिक मामले दर्ज है. दलीप सरदारशहर थाने में दर्ज हत्या, लूट और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था. गौरतलब है कि हत्या के इस मामले में नामजद और अन्य आरोपी राहुल स्वामी और रोहित को गिरफ्तार किया जा चुका है.

थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि अपराधी दिलीप सहित उसके सहयोगियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने आरोपियों को 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इस पूरे प्रकरण में सख्ती से आरोपियों के साथ पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details