राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू की जनसभा में शामिल नहीं हो सकी प्रियंका, भेजा वॉयस संदेश, कही ये बात - स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा

Rajasthan Assembly Election 2023, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को चूरू में आयोजित जनसभा में शामिल नहीं हो सकी. ऐसे में उन्होंने सभा में उमड़ी भीड़ के लिए वॉयस संदेश भेजा. साथ ही बताया कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण वो सभा में नहीं आ सकी.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2023, 8:36 PM IST

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

चूरू.कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा की बुधवार को चूरू में जनसभा होनी थी, लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण वो सभा में शामिल नहीं हो सकी. ऐसे में सभा में मौजूद रहे हरियाणा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने मंच से प्रियंका के वॉयस संदेश को लोगों को सुनाया, जिसमें उन्होंने हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराब आने का हवाला दिया और कहा कि उन्हें दुख है कि वो इस सभा में शामिल नहीं हो सकी, लेकिन आगे वो क्षेत्र के लोगों से जरूर मिलने पहुंचेंगी.

प्रियंका ने भेजा वॉयस संदेश, कही ये बात : प्रियंका ने " अपने संदेश में जनता से अपील की कि रफीक मंडेलिया को यहां से विधायक बनाएं. उसके बाद उन्होंने चूरू की जनता का धन्यवाद करने आएंगी". दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में बुधवार सुबह 10 बजे प्रियंका को चुनावी सभा को संबोधित करने लिए चूरू आना था, लेकिन पार्टी नेताओं ने दोपहर करीब दो बजे मंच से घोषणा कर बताया कि हेलीकॉप्टर जयपुर में खराब होने की वजह से प्रियंका सभा में शामिल नहीं हो पा रही हैं.

इसे भी पढ़ें -शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को बताया राष्ट्रीय गौरव, राहुल गांधी को कहा राष्ट्रीय शर्म

केंद्र सरकार ने किसानों व जवानों के साथ किया धोखा : कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में पहुंचे हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- ''राजस्थान व हरियाणा के बीच रोटी और बेटी का रिश्ता है. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार ने देश के किसान व जवानों के साथ धोखा किया है.'' उन्होंने कहा- ''सेना में अग्निवीर स्कीम लागू कर युवा पीढ़ी के साथ मौजूदा केंद्र की सरकार ने खिलवाड़ किया है. हरियाणा और राजस्थान पहलवानों, जवानों और किसानों का प्रदेश है, लेकिन मोदी सरकार ने तीनों को ही प्रताड़ित कर धोखा दिया है.'' हुड्डा ने आगे दिल्ली के जंतर मंतर पर हुए आंदोलन का भी जिक्र किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details