चूरू.कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा की बुधवार को चूरू में जनसभा होनी थी, लेकिन हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण वो सभा में शामिल नहीं हो सकी. ऐसे में सभा में मौजूद रहे हरियाणा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने मंच से प्रियंका के वॉयस संदेश को लोगों को सुनाया, जिसमें उन्होंने हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराब आने का हवाला दिया और कहा कि उन्हें दुख है कि वो इस सभा में शामिल नहीं हो सकी, लेकिन आगे वो क्षेत्र के लोगों से जरूर मिलने पहुंचेंगी.
प्रियंका ने भेजा वॉयस संदेश, कही ये बात : प्रियंका ने " अपने संदेश में जनता से अपील की कि रफीक मंडेलिया को यहां से विधायक बनाएं. उसके बाद उन्होंने चूरू की जनता का धन्यवाद करने आएंगी". दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के समर्थन में बुधवार सुबह 10 बजे प्रियंका को चुनावी सभा को संबोधित करने लिए चूरू आना था, लेकिन पार्टी नेताओं ने दोपहर करीब दो बजे मंच से घोषणा कर बताया कि हेलीकॉप्टर जयपुर में खराब होने की वजह से प्रियंका सभा में शामिल नहीं हो पा रही हैं.