राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में निजी बस संचालकों ने बसों पर चढ़कर किया प्रदर्शन, मांगें नहीं माने जाने पर उग्र प्रदर्शन की दी चेतवानी - चूरू में प्रदर्शन

चूरू में निजी बस संचालकों ने सोमवार को अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिला परिवहन विभाग में बसों पर चढ़कर प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने मांग पत्र चूरू परिवहन अधिकारी को सौंपा. निजी बस संचालकों ने इस दौरान डीटीओ आफिस में बसें खड़ी कर चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक बसें यहीं खड़ी रहेंगी.

चूरू न्यूज़, Private bus operators
चूरू में निजी बस संचालकों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 15, 2020, 4:22 PM IST

चूरू. कोरोना संक्रमण के चलते हुएलॉकडाउन का असर प्रदेश के निजी बस संचालकों पर भी पड़ा है. उनका कारोबार ठप होने से वो परेशान हुए हैं और लगातार राज्य सरकार से राहत देने की मांग की जा रही है. लेकिन, राज्य सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने से निजी बस संचालक सरकार से खफा चल रहे हैं.

चूरू में निजी बस संचालकों ने किया प्रदर्शन

सोमवार को चूरू के निजी बस संचालकों ने डीटीओ ऑफिस में अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी दर्जनों बसों को डीटीओ आफिस में खड़ा कर चेतावनी दी है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक बसें यहीं खड़ी रहेंगी. इस दौरान निजी बस संचालकों ने बसों पर चढ़कर भी प्रदर्शन किया और मांग पत्र चूरू परिवहन अधिकारी को सौंपा.

पढ़ें:बीकानेर : सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 घायल

प्रदर्शन कर रहे निजी बस संचालकों की मुख्य मांग है कि लॉकडाउन और अन्य कारणों के कारण जब तक बसें ना चल सकें, तब तक बसों का टैक्स माफ किया जाए. जब तक लॉकडाउन रहे, तब तक बीमा को आगे बढ़ाया जाए. साथ ही मांग है कि सोशल डिस्टेंसिंग की आवश्यक रूप से पालना किए जाने तक बीमा की राशि को आधा किया जाए. वहीं, निजी बस संचालकों की तीसरी मांग है कि 6 महीने तक फाइनेंस कंपनियों से किस्तों का ब्याज माफ करवाया जाए, क्योंकि लॉकडाउन की स्थिति में बसें बंद हैं. इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे निजी बस संचालकों की चौथी मांग है कि जब तक हम बसें संचालित करने की स्थिति में ना आ जाए, तब तक बिना किसी शर्त के परिवहन कार्यालय में हमारे कागजात सरेंडर किए जाए.

इस दौरान निजी बस यूनियन के जिला अध्यक्ष रणवीर कस्वां ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं, तब तक हमारी बसें जिला परिवहन विभाग में ही खड़ी रहेंगी और आगे हमें उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

गौरतलब है कि कोरोना काल में हुए लॉकडाउन की वजह से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं. वहीं, बस संचालकों के सामने ढाई माह से खड़ी बसों की किश्त और उनके टैक्स भरने की समस्या है. इसलिए निजी बस संचालकों ने सोमवार को अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिला परिवहन विभाग में प्रदर्शन किया और मांग-पत्र चूरू परिवहन अधिकारी को सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details