राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: कोरोना महामारी की मार झेल रहे निजी बस संचालकों का छलका दर्द..राज्य सरकार से लगाई गुहार - Government of Rajasthan

चूरू में कोरोना की मार झेल रहे निजी बस संचालकों ने राज्य सरकार (Government of Rajasthan) से गुहार लगाई है. जिसमें उन्होंने आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की मांग की है.

churu news, rajasthan news, चूरू न्यूज, राजस्थान न्यूज
निजी बस संचालकों का छलका दर्द

By

Published : Jun 16, 2021, 7:37 PM IST

चूरू. कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है. महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने हर वर्ग को प्रभावित किया है. चाहे वो निजी सेक्टर हो या सरकारी. वहीं, अब निजी बस संचालकों ने भी अपना दर्द बयां करते हुए राज्य सरकार से आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की मांग की है.

राज्य सरकार (Government of Rajasthan) से गुहार लगाते हुए प्राइवेट बस संचालकों ने कहा कि पिछले 15 महीने से कोरोना महामारी के कारण बसों का संचालन प्रभावित हुआ है. यात्री भार के अभाव में गत एक वर्ष से निजी बसें खड़ी हैं. साथ ही जिन बसों का संचालन हो रहा है, वह भी घाटे में चल रही है. क्योंकि मार्गों पर यात्री नहीं मिल रहे हैं.

निजी बस संचालकों का छलका दर्द

पढ़ें:प्रदेश में दो माह बाद खुले पर्यटन स्थल तो ऐतिहासिक चित्तौड़ दुर्ग में लौटी रौनक

बस संचालकों ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के भाव आसमान छू रहे हैं. इसके अलावा कोरोना कॉल में शादी, बारात, धार्मिक यात्रा, पिकनिक पार्टी, पर्यटन, स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्री में कार्य के लिए आने जाने वाले यात्रियों का भी भारी अभाव रहा. इसके बावजूद परिवहन विभाग का टैक्स निजी बस संचालकों ने समय पर जमा करवाया.

इंश्योरेंस का रुपया भी बर्बाद हुआ है. बैंक के लोन की किस्त बस मालिकों पर टैक्स, फाइनेंस, टायर और मोटर मेंटेनेंस के खर्च का कर्ज भी अब बस मालिकों पर चढ़ गया है. वहीं, निजी बस संचालकों ने टैक्स, इंश्योरेंस में राहत देते हुए कम से कम एक वर्ष का टैक्स माफ किए जाने की राज्य सरकार से मांग की है.

बगवास कृषि मंडी में गेहूं की खरीद पर दो दिनों से रोक

प्रतापगढ़ की बगवास कृषि मंडी में FCI की ओर से चल रही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर पिछले 2 दिन से रोक लग गई है. खरीद केंद्र पर बारदान नहीं होने के चलते किसानों को अपनी उपज बेचे बिना ही लौटना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details