सुजानगढ़ (चूरू).जिले के सुजानगढ़ में बोबासर पुलिया के पास रविवार को एक निजी बस और कार में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पढ़ें- सांचौर में कार और ट्रक की भिड़ंत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार कार लाडनूं की ओर से आ रही थी और पुलिया से नीचे उतर रही थी. इसी दौरान निजी बस लोढ़सर से आ रही थी और सुजानगढ़ की ओर से मुड़ने लगी, तभी यह हादसा हो गया. हादसे में कार चला रहे कुलदीप और आनंद कंवर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कुलदीप की पत्नी शिल्पी ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया.
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने तीनों के शवों को राजकीय बगड़िया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. हादसे में घायल सुमन पत्नी प्रमोद निवासी जोधपुर और दीपिका पत्नी सतीश सोनी निवासी जोधपुर का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने जोधपुर रेफर कर दिया. हादसे में घायल सुमन और दीपिका दोनों मृतका शिल्पी की बहनें है.