राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू जेल में भिड़े कैदी...शीशे और थाली को हथियार बना एक दूसरे पर किया हमला - Battle in Churu jail

चूरू जिला कारागृह में हाईकोर कैदी गुरुवार को आपस में ही मारपीट करने लगे. कैदियों ने शीशे और थाली को धारदार हथियार बनाकर एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिए. फिलहाल, सूचना पर जिला कारागृह एएसपी सहित अन्य लोग पहुंचे और मामले को शांत करवाया.

glass and plate as weapons  churu news  rajasthan latest news  चूरू जिला कारागृह  चूरू न्यूज  राजस्थान न्यूज  जेल में मारपीट  हाईकोर अपराधी  शीशे और थाली को बनाया हथियार  Hardcore prisoners beaten  Battle in Churu jail
कैदियों ने आपस में की मारपीट...

By

Published : Nov 12, 2020, 6:25 PM IST

चूरू.जिला कारागृह में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जेल में बंद हार्डकोर कैदी आपस में ही भीड़ गए. मामले की गंभीरता और हालात जेल प्रसाशन के काबू से बाहर होते देख जेल अधीक्षक ने मामले की जानकारी जिला कलेक्टर और एसपी को दी. उसके बाद चार थानों के पुलिस जाब्ते के साथ जिला कारागृह एएसपी योगेंद्र फौजदार और सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र इन्दोलिया पहुंचे. उग्र हुए कैदियों से समझाइश की और मामला शांत करवाया.

कैदियों ने आपस में की मारपीट...

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेल में बंद कैदियों ने जेल परिसर में ही स्थित डिस्पेंसरी के शीशे तोड़ दिए और जिस थाली में खाना परोस के दिया जाता है. उसी स्टील की थाली को धारदार हथियार बनाकर हमला करने लगे. जेल में यह हालत उस वक्त बिगड़े, जब हमेशा की तरह सुबह बंद कैदियों की तलाशी का अभियान शुरू किया गया और इन सभी कैदियों को बैरक से बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें:गिफ्ट के रूप में 10 हजार की रिश्वत लेने वाला प्रिंसिपल पहुंचा जेल, घर से मिले 7 लाख रुपये

उसी वक्त 10 से 12 हार्डकोर कैदियों की जेल में बनी इस बदमाशों की एक गैंग ने दूसरी गैंग पर हमला कर दिया, जिसके बाद जेल प्रसाशन को हालात बेकाबू होते दिखे तो उन्होंने जिला प्रसाशन को अवगत करवाया. उसके बाद हथियार बंद पुलिस जाब्ते के साथ कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कच्छावा, महिला थानाधिकारी संजय पूनिया और सदर थानाधिकारी रामनारायण चोयल मय जाब्ते सहित जेल में पहुंचे. साथ ही समझाइश कर कैदियों के बीच के इस विवाद को शांत करवाया. बहरहाल, जेल प्रसाशन विवाद करने वाले सभी हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details