राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित उनके दफ्तर के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित उनके दफ्तर के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1314 हो गई है. वहीं, जिले में अब तक कोरोना से 15 लोगों की मौत हो चुकी है.

Churu news,  corona positive, medical college
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित उनके दफ्तर के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 9, 2020, 12:03 PM IST

चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सहित उनके दफ्तर के पांच कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी 1314 पर पहुंच गई है. वहीं, रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी 827 हो गई है. फिलहाल जिले में 476 केस एक्टिव हैं.

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कोरोना की चपेट में

जिले में अब तक 55 हजार 922 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं, जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 15 पर पहुंच गया है. मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्राचार्य के कक्ष लैब को सैनिटाइज किया गया है. प्राचार्य के दफ्तर में पांच कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे स्टाफ की सैंपलिंग करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 1590 नए मामले आए सामने, 13 मौत... कुल आंकड़ा 94,126

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित उनके दफ्तर के कार्मिकों के पॉजिटिव मिलने के बाद ना सिर्फ मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा, बल्कि एक दिन पहले कलेक्टर और सीएमएचओ भी प्राचार्य के साथ वीसी में थे. जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को जिला कलेक्टर और सीएमएचओ के भी सैंपल लिए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details