चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सहित उनके दफ्तर के पांच कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी 1314 पर पहुंच गई है. वहीं, रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी 827 हो गई है. फिलहाल जिले में 476 केस एक्टिव हैं.
जिले में अब तक 55 हजार 922 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं, जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 15 पर पहुंच गया है. मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्राचार्य के कक्ष लैब को सैनिटाइज किया गया है. प्राचार्य के दफ्तर में पांच कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे स्टाफ की सैंपलिंग करवाई जाएगी.