चूरू.चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने बुधवार को एसपी ऑफिस में प्रेस वार्ता की. जिसमें साल 2019 में पुलिस की उपलब्धियों सहित साल 2020 में चूरू पुलिस की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी गयी. प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी योगेंद्र फौजदार सहित मीडिया कर्मी मौजूद रहे.
साल 2019 में चूरु पुलिस ने आपणी पाठशाला के जरिए सामाजिक सरोकार निभाने के साथ ही कई अपराधिक मामलों का पर्दाफाश कर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है. इन सबमें सबसे ज्यादा चूरू पुलिस उस वक्त चर्चा में आई, जब 4 साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी दयाराम को पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए 7 दिनों में आजीवन कारावास की सजा करवाई.
इसके अलावा 20 दिसंबर को सिद्धमुख के आईसीआईसीआई बैंक में हुई 33 लाख की डकैती मामले में भी पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले का पर्दाफाश करते हुए न केवल रकम बरामद की अपितु 6 डकैतों को भी गिरफ्तार कर लिया.