चूरू.छात्र संघ चुनाव के नजदीक आने के साथ ही छात्र संगठनों और संभावित उम्मीदवारों ने मतदाताओं की नब्ज टटोलना शुरू कर दिया है. वोटर्स को अपने पक्ष में करने के लिए उनसे संपर्क शुरू कर दिया है.
छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां जोरों पर यही वजह है कि कॉलेजों में चहल-पहल काफी बढ़ गई है. जिले की बात करें तो यहां पर 10 राजकीय महाविद्यालय हैं. इनमें कुल मिलाकर 19 हजार से ज्यादा छात्र अपनी सरकार का गठन करेंगे. हालांकि किसी भी छात्र संगठन में अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, लेकिन फिर भी संभावित प्रत्याशियों ने ताल ठोक दी है.
लोहिया कॉलेज में है सबसे ज्यादा वोटर्स...
जिले में चूरू मुख्यालय के राजकीय लोहिया महाविद्यालय में सबसे ज्यादा वोटर है. यहां पिछली बार 2018 में जहां 6834 वोटर्स थे, वहीं अब की बार यहां पर मतदाताओं की संख्या 7215 हो गई हैं.
यह भी पढ़ें- प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश, रेड अलर्ट जारी
रतनगढ़ के राजकीय जालान महाविद्यालय में 681, तारानगर के महिला महाविद्यालय में 721, तारानगर के मां जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय में 1810, सुजानगढ़ में 2750 छात्र वोटिंग करेंगे. वहीं सरदार शहर के एसबीडी राजकीय महाविद्यालय में 2786 विद्यार्थी है. सादुलपुर महाविद्यालय में 411 व राजकीय महाविद्यालय बीदासर में 200 विद्यार्थी अपने छात्र संघ प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे.