राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में पंचायत चुनाव के लिए कल होगा मतदान

चूरू में पंचायत चुनाव 2020 के तहत चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. प्रशिक्षण के बाद मतदान दल पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिए गए. शनिवार को 27 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच पदों के लिए मतदान होंगे और उसके बाद मतों की गणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे.

Polling in Churu, Panchayat Election in Churu
चूरू में पंचायत चुनाव के लिए कल होगा मतदान

By

Published : Oct 9, 2020, 8:18 PM IST

चूरू.पंचायती राज चुनाव 2020 के चौथे चरण में जिले की रतनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में शनिवार को पंच एवं सरपंचों के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय चूरू से अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए मतदान दलों ने अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की.

चूरू में पंचायत चुनाव के लिए कल होगा मतदान

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के गावंडे ने बताया कि रतनगढ़ पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच पदों के लिए मतदान शनिवार सवेरे 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. मतदान के तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने मतदान दलों के अधिकारियों से कहा कि वे मतदान प्रक्रिया के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें. उन्होंने कहा कि मतदान बूथ पर प्रत्येक मतदान दल अधिकारी फेस मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें.

पढ़ें-चाकसू पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में 10 अक्टूबर को मतदान, 134 सरपंच उम्मीदवार मैदान में

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सोकरिया ने मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण का निरीक्षण कर उन्हें संबोधित किया और कहा कि मतदान से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पंचायती राज चुनाव 2020 के निर्वाचन कार्य को संवेदनशीलता और पारदर्शिता से करें, ताकि आम मतदाता स्वतंत्र एवं निर्भय होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. मतदान दलों के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि मतदान बूथों पर ऐसा व्यवहार हो, जिससे बूथों पर स्वस्थ्य वातावरण में मतदाता अपना मतदान कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details