चूरू.पंचायती राज चुनाव 2020 के चौथे चरण में जिले की रतनगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में शनिवार को पंच एवं सरपंचों के निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय चूरू से अंतिम प्रशिक्षण के बाद रवाना हुए मतदान दलों ने अपने-अपने बूथ पर पहुंचकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की.
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप के गावंडे ने बताया कि रतनगढ़ पंचायत समिति की 27 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं वार्ड पंच पदों के लिए मतदान शनिवार सवेरे 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. मतदान के तत्काल बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने मतदान दलों के अधिकारियों से कहा कि वे मतदान प्रक्रिया के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें. उन्होंने कहा कि मतदान बूथ पर प्रत्येक मतदान दल अधिकारी फेस मास्क, सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें.