चूरू. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को जिले की 5 तहसीलों में मतदान दलो के प्रथम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर के दौरान कार्मिकों को कोविड वैक्सीन का टीका भी लगाया गया.
राजकीय विधि महाविद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन 164 अधिकारियों में से 163 अधिकारी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए बूथ तैयार करने से लेकर ईवीएम तैयार करने, वीवीपैट की कार्यप्रणाली, चुनाव अधिकारियों के कार्य एवं कर्तव्य समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.
पढ़ें-आंखें सूख गईं, कलेजा पत्थर हो गया...जब रानीवाड़ा से एक साथ उठीं 5 मासूमों की अर्थियां