चूरू.चूरू लोकसभा क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. बीजेपी के राहुल कस्वा ने चूरू विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया. वहीं कांग्रेस के रफीक मंडेलिया ने राजगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में संपर्क किया. कांग्रेस ने चूरू के मंडेलिया हाउस में एक बैठक आयोजित की. बैठक में 29 अप्रैल को सरदार शहर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने को लेकर चूरू विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी.
चूरू में रविवार के दिन जानें सियासी हलचल - congress
चूरू लोकसभा क्षेत्र में रविवार को कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. उधर दूसरी ओर सरदारशहर में 2 मई को योगी आदित्यनाथ की सभा को निरस्त कर दिया गया है.
वहीं बीजेपी ने एक निजी गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की. इसमें 6 मई को अधिक से अधिक मतदान करवाने को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई. राहुल गांधी की 29 अप्रैल को सरदार शहर में होने वाली सभा को लेकर कांग्रेस की बैठक पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया ने ली. वही बीजेपी की बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश ने शिरकत की. बीजेपी की बैठक में जिला कार्यकारिणी और मंडल कार्यकारिणी ने भाग लिया. बीजेपी के राहुल कस्वा के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान प्रतिपक्ष के उपनेता और विधायक राजेंद्र राठौड़ और जिला प्रमुख हरलाल सहारण भी उनके साथ रहे. कस्वा सोमवार को भी चूरू विधानसभा क्षेत्र में ही जनसंपर्क करेंगे.
योगी की सभा निरस्त
सरदारशहर में 2 मई को योगी आदित्यनाथ की सभा को निरस्त कर दिया गया है. योगी बीजेपी प्रत्याशी राहुल कस्वा के समर्थन में सभा करने वाले थे. बताया जा रहा है कि योगी की सभाओं की संख्या ज्यादा होने के कारण वे समय नहीं दे सके.