राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू लोकसभा सीट के लिए पहले दिन नहीं आया कोई नामांकन, बुधवार को यह रहा सियासी हाल... - लोकसभा चुनाव 2019

चूरू में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में पहले दिन यानि की 10 अप्रैल को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया.

चूरू संवाददाता, नरेश पारीक

By

Published : Apr 10, 2019, 6:17 PM IST

चूरू. लोकसभा चुनाव के तहत द्वितीय चरण में चूरू लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. लेकिन पहले ही दिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया.

गौरतलब हो की चूरू में भाजपा, कांग्रेस और सीपीआईएम ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं. लेकिन पहले दिन किसी भी पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल नहीं किया गया. बीजेपी और सीपीआईएम प्रत्याशी 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. तीनों ही दलों के प्रत्याशी बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क में लगे रहे.

चूरू लोकसभा सीट के लिए पहले दिन नहीं आया कोई नामांकन

सीपीआईएम से प्रत्याशी और विधायक बलवान पूनिया 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. सीपीआईएम की ओर से नामांकन दाखिल करने के दिन पार्टी के कोई बड़े नेता मौजूद नही रहेंगे. इस दौरान बड़ी रैली भी आयोजित होगी. बता दें कि सीपीआईएम ने बुधवार को नोहर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया. वहीं चूरू शहर में सीपीआईएम का कार्यकर्ता सम्मेलन 13 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.

बीजेपी के प्रत्याशी राहुल कस्वा 16 अप्रैल को नामांकन भरेंगे. नामांकन के समय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी मौजूद रहने की संभावनाएं जताई जा रही है. कस्वा ने बुधवार को सरदारशहर के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क किया. गुरुवार को वे सुजानगढ़ के ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details