राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू सीट पर दिनभर कैसी रही सियासी हलचल, जानिए एक क्लिक में...

चूरू में मंगलवार को दिन भर राजनीतिक हलचल तेज रही. जहां बीजेपी प्रत्याशी राहुल कस्वां ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान शहर में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए.

चूरू की सियासी हलचल

By

Published : Apr 16, 2019, 11:58 PM IST

चूरू.लोकसभा क्षेत्र चूरू में मंगलवार का दिन काफी सियासी हलचल का रहा. बीजेपी के राहुल कस्वां ने अपना नामांकन दाखिल किया. खास बात यह रही कि इस समय उपनेता प्रतिपक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद बीजेपी की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया. सभा मे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कई तंज कसे.

चूरू की सियासी हलचल

इसी तरह राष्ट्रीय करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी ने नामांकन दाखिल कर राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया. गोगामेड़ी की पत्नी शिला कंवर ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन दाखिल किया. बीजेपी की सभा मे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार ने खजाना खाली होने की बात कहना शुरू कर दिया है. एक भी किसान का कर्जा माफ नही किया है और किसी को भी बेरोजगारी भत्ता नही दिया है. अब साल के 72 हजार रुपए देने के झूठे वादे किए जा रहे हैं.

सभा में राहुल कस्वा ने कहा कि चुनाव जाति और धर्म के नाम पर नहीं विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे. सभा को पूर्व प्रदेशाध्यक्ष महेश शर्मा , विधायक राजेंद्र राठौड़, अभिनेष महर्षि सहित कई भाजपा नेताओं ने संबोधित किया. सीपीआईएम के बलवान पूनिया 18 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details