चूरू. सर्दी की दस्तक के साथ ही चूरू जिला मुख्यालय पर चोरी होने और ताले टूटने की घटनाओं की शुरुआत हो गई थी. पुलिस गश्त के बाद भी ना तो चोरियां रुक रही थीं और ना ही ताले टूटने कम हुए. ऐसे में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से एक नवाचार किया गया.
चूरू में ड्यूटी के बाद स्वेच्छा से पुलिसकर्मी रात को दे रहे गश्त इस नवाचार के तहत चूरू पुलिस के जवान दिन में ड्यूटी के बाद स्वेच्छा से सादे कपड़ो में रात को गश्त कर रहे हैं. पुलिस के जवान इस दौरान खुद के वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं कुछ पुलिस वाले पैदल भी गश्त करते हैं. पुलिस की इस अनोखी गश्त का असर भी दिखाई दिया है. शहर में बड़ी चोरियां नहीं हुई, तो कुछ चोर पकड़े भी गए हैं.
पढ़ें: 'स्कूल शिक्षा परिवार' की ओर लगाया कपड़ा बैंक, जरूरतमंदों को बांटे ऊनी वस्त्र
कोतवाली थाना प्रभारी नरेश गैरा का कहना है कि 10 होमगार्ड और पुलिसकर्मियों की ओर से सरकारी गाड़ी और बाइक से गश्त के बावजूद भी ताले टूटने की घटनाएं हो रही थीं. इस पर एएसपी और डीएसपी ने स्टाफ के साथ बैठक कर इस प्रकार से गश्त करने का निर्णय लिया. गश्त के दौरान कोई व्यक्ति मिलता है, तो वाजिब कारण पूछा जाता है. साथ ही संदिग्ध होने पर कार्रवाई की जाती है.
वहीं व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले शहर में हो रही चोरियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारियों के सहयोग से कुछ स्थानों पर निजी चौकीदार भी लगाए हैं. साथ ही शहर के कई स्थानों पर नए सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं.