चूरू.कोरोना कॉल में लापरवाह लोगों के खिलाफ अब चूरू पुलिस सख्ती बरतने के मूड में नजर आ रही है. इसके लिए बाकायदा चूरू पुलिस ने एसपी परिस देशमुख के निर्देश के बाद अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत अगर अब कोई बिना मास्क, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट कार चलाता कोई मिला तो उसके खिलाफ नए यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
जिला मुख्यालय पर सोमवार देर शाम चारों थानों की पुलिस की अगुवाई करते हुए सीओ सिटी राहुल यादव ने इस अभियान की शुरुआत की. वहीं सड़कों पर उतर ऐसे उन तमाम लापरवाह लोगों के चालान काटे जाए जो सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे थे.
बता दें कि सख्ती के साथ-साथ पुलिस अभियान के तहत पलिस लोगों से समझाइश भी करती दिखी और ऐसे लोगों को नए यातायात नियमों की भी जानकारी दी. सीओ सिटी राहुल यादव ने बताया कि अब अगर कोई बिना हेलमेट या बिना सीटबेल्ट लगाए मिलता है तो उसका चालान काटा जाएगा.