राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: बिना मास्क और बिना हेलमेट वालों के खिलाफ पुलिस ने की सख्ती - सीओ सिटी

चूरू में चार थानों की पुलिस उतरी एक साथ सड़कों पर, बिना मास्क, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट वालों के काटे गए चालान. सीओ सिटी की अगुवाई में शुरू किया गया. यह अभियान हर रोज शाम पांच से नौ बजे तक जारी रहेगा. जिसमें बिना हेलमेट और बिना बेल्ट वालों का चालान काटा जाएगा.

churu news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चूरू न्यूज
बिना मास्क व बिना हेलमेट वालों के खिलाफ पुलिस ने की सख्ती

By

Published : Jul 13, 2020, 10:55 PM IST

चूरू.कोरोना कॉल में लापरवाह लोगों के खिलाफ अब चूरू पुलिस सख्ती बरतने के मूड में नजर आ रही है. इसके लिए बाकायदा चूरू पुलिस ने एसपी परिस देशमुख के निर्देश के बाद अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत अगर अब कोई बिना मास्क, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट कार चलाता कोई मिला तो उसके खिलाफ नए यातायात नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

जिला मुख्यालय पर सोमवार देर शाम चारों थानों की पुलिस की अगुवाई करते हुए सीओ सिटी राहुल यादव ने इस अभियान की शुरुआत की. वहीं सड़कों पर उतर ऐसे उन तमाम लापरवाह लोगों के चालान काटे जाए जो सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे थे.

बिना मास्क व बिना हेलमेट वालों के खिलाफ पुलिस ने की सख्ती

बता दें कि सख्ती के साथ-साथ पुलिस अभियान के तहत पलिस लोगों से समझाइश भी करती दिखी और ऐसे लोगों को नए यातायात नियमों की भी जानकारी दी. सीओ सिटी राहुल यादव ने बताया कि अब अगर कोई बिना हेलमेट या बिना सीटबेल्ट लगाए मिलता है तो उसका चालान काटा जाएगा.

पढ़ें:दिल्ली पुलिस की अलवर में कार्रवाई, गैंगस्टर ढिल्लू जाट को हथियार समेत दबोचा

वहीं सड़कों पर एक साथ चार थानों के जाब्ते को देखकर उन लोगों में हड़कंप मच गया जो, बिना मास्क और बिना हेलमेट सड़कों पर घूम रहे थे. सीओ सिटी ने बताया कि पांच बजे से नौ बजे तक रोजाना यह अभियान अगले आदेशों तक जारी रहेगा.

सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस, महिला थाना पुलिस, यातायात पुलिस संयुक्त कार्रवाईयां कर रही है. करीब 80 ऐसे लोगों का चालान काटा गया जो बिना मास्क घूम रहे थे. उन्होंने बताया कि पुलिस 200 रुपये का चालान काट उन्हें मास्क दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details