चूरू.'सावधान' अगर आप लॉकडाउन और कर्फ़्यू के दौरान घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो, अपना इरादा बदल लें. अब अगर आप लॉकडाउन का उलंघन कर बाहर निकलते हैं तो, आपका वाहन सीज हो सकता है. साथ ही आपको जुर्माना भी भरना पड़ा सकता है. इतना ही नहीं लॉकडाउन का उलंघन करने पर आपके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो सकती है. 24 घन्टे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चूरू पुलिस ने भी सख्त रुख्त अख्तियार कर लिया है. सदर थाना पुलिस ने सोमवार को इस दौरान कई वाहनों को सीज किया तो कईयों के चालान भी काटे है.
ये पढ़ेंःजयपुर के बाद जोधपुर में भी पुलिसकर्मी Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 55
जिला मुख्यालय पर शनिवार को दिव्यांग युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लिए गए उसके परिजनों के सैम्पल की रिपोर्ट भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी. युवक के माता पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इलाके में संकमण का खतरा बढ़ गया है. कोरोना के इसी खौफ को देखते हुए शहर में पिछले 12 दिनों से कर्फ्यू लगा है और चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.
ये पढ़ेंःकोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा