चूरू. सिद्धमुख थाना क्षेत्र में कुंड में युवक-युवती के शव मिलने से गुरुवार को इलाके में सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला (Dead Body of Young Girl and Boy Found in Kund) माना जा रहा मामला. हालांकि, वास्तविक स्थिति का खुलासा पुलिस जांच के बाद होगा. शव गांव धनोठी बड़ी के बाहर एक खेत में बने पानी के कुंड में मिले हैं. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में पप्पू राम नायक 48 वर्ष निवासी धनोठी बड़ी ने मामला दर्ज करवाया था कि 17 मई की रात्रि को उसकी पुत्री सरला 19 वर्ष बिना बताए घर से चली गई थी. 18 मई को थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. गुरुवार को सरला का शव गांव के बाहर सतवीर के खेत में बने पानी के कुंड में मिला. उन्होंने बताया कि युवती के अलावा कुंड में गांव के अजय कुमार धानक 23 साल का भी शव भी कुंड में मिला.