राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के सिद्धमुख थाना क्षेत्र में कुंड में मिले युवक-युवती के शव... - Suicide in Love Affair in Churu

चूरू के सिद्धमुख थाना क्षेत्र में कुंड में युवक-युवती के शव मिलने का मामला (Two Dead Body Found in Sidhmukh) सामने आया है. घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. क्या है पूरा मामला यहां जानिए...

Police Station Sidhmukh of Churu
पुलिस थाना सिद्धमुख

By

Published : May 19, 2022, 9:34 PM IST

चूरू. सिद्धमुख थाना क्षेत्र में कुंड में युवक-युवती के शव मिलने से गुरुवार को इलाके में सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला (Dead Body of Young Girl and Boy Found in Kund) माना जा रहा मामला. हालांकि, वास्तविक स्थिति का खुलासा पुलिस जांच के बाद होगा. शव गांव धनोठी बड़ी के बाहर एक खेत में बने पानी के कुंड में मिले हैं. घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि इस संबंध में पप्पू राम नायक 48 वर्ष निवासी धनोठी बड़ी ने मामला दर्ज करवाया था कि 17 मई की रात्रि को उसकी पुत्री सरला 19 वर्ष बिना बताए घर से चली गई थी. 18 मई को थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. गुरुवार को सरला का शव गांव के बाहर सतवीर के खेत में बने पानी के कुंड में मिला. उन्होंने बताया कि युवती के अलावा कुंड में गांव के अजय कुमार धानक 23 साल का भी शव भी कुंड में मिला.

पढ़ें :Jhalawar Suicide Case: अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूद कर युवक ने दी जान

बताया जा रहा है कि युवक-युवती ने एक साथ कुंड में कूदकर (Suicide in Love Affair in Churu) आत्म हत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह ने बताया कि मृतक युवक व युवती के मकान आमने-सामने हैं. जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति का खुलासा हो सकेगा. उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details