राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः नकली शराब बनाने वाले कारखाने पर छापा, 2 युवक गिरफ्तार - fake liquor factory

चूरू में पुलिस ने तारानगर क्षेत्र के बांय गांव मे अवैध रूप से नकली शराब बनाने के कारखाने पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में स्प्रिट से निर्मित शराब और शराब पेकिंग की सामग्री सहित दो युवकों को हिरासत में लिया.

churu news, rajasthan news, fake liquor factory
नकली शराब बनाने वाले कारखाने पर छापा

By

Published : Feb 5, 2020, 4:52 AM IST

चूरू.जिले के तारानगर क्षेत्र के बांय गांव मे अवैध रूप से नकली शराब बनाने के कारखाने पर साहवा पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट, स्प्रिट से निर्मित शराब और शराब पेकिंग की सामग्री सहित दो युवकों को हिरासत में लिया.

नकली शराब बनाने वाले कारखाने पर छापा

बता दें, कि बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक और चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब और मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक और वृताधिकारी राजगढ़ के निर्देशन में साहवा पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बांय के एक मकान के अन्दर चलाये जा रहे अवैध शराब के कारखाने पर दबिश दी.

पढ़ेंःजोधपुर ग्रामीण पुलिस ने 4 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त किया बरामद

वहीं, पुलिस ने मकान से 2250 पव्वे स्प्रिट निर्मित नकली शराब, 8 प्लास्टिक के जरीकनो में भरी करीब 400 लीटर स्प्रिट और दो स्प्रिट के खाली जरिकन सहित अन्य सामान को जब्त किया. साथ ही पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को धर दबोचा. जिनपर धारा 16/54 राज आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ेंःबारांः अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग की कार्रवाई, 30 बीघा चारागाह भूमि को कराया मुक्त

साहवा थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि बायं गाव में एक घर के अन्दर अवैध शराब बनाने का कारखाना चल रहा था जिस पर दबिश देकर भारी मात्रा में स्प्रिट व स्प्रिंग से निर्मित शराब सहित भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने का सामना जब्त किया है व मोके से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही हैं.

ट्रैक्टर चुराकर भाग रहे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

जयपुर जिले के करधनी थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की रोकथाम करने के लिए एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत और एसीपी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में करधनी उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह ने टीम गठित कर ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 3 फरवरी की रात को जयपुर के बाल विहार कॉलोनी में सरीयों भरा हुआ एक ट्रैक्टर चोरी हो गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर चोर बलवंत सिंह उर्फ राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रैक्टर चोर हुआ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details