राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में पुलिस कर्मियों को लगा कोरोना का टीका, कप्तान ने की वैक्सीन लगवाने की अपील - Ratangarh municipal vice president election concluded

चूरू में पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगवाई गई. जिले के पुलिस कप्तान नारायण टोग्स ने टीका लगवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिले के 17 स्थानों पर 2200 पुलिसकर्मियों को लगना है कोविड-19 वैक्सीनेशन का टीका. रिजर्व पुलिस लाइन में चिकित्सा विभाग की दो टीमों ने टीकाकरण अभियान में संपन्न कराया.

Police personnel get corona vaccine, चूरू के रिजर्व पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन, रतनगढ़ नगरपालिका उपाध्यक्ष चुनाव संपन्न
चूरू में पुलिस कर्मियों को लगा कोरोना का टीका

By

Published : Feb 9, 2021, 1:32 PM IST

चूरू. कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण में अब चिकित्सा विभाग अब फ्रंट लाइन वर्कर पुलिसकर्मियों को कोरोना के टीके लगा रहा है. इसी के तहत चूरू पुलिस के कप्तान नारायण टोग्स ने कोविड वैक्सिनेशन का टीका लगवाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की. एसपी चूरू ने राजकीय भर्तिया अस्पताल परिसर में स्थित आदर्श कोविड-19 टिकाकरण केंद्र पर पहुंच कोविड वैक्सिनेशन का यह टीका लगवाया.

उन्होंने कहा कि कोरोना का यह टीका किसी भी प्रकार से असुरक्षित नहीं है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि टीके को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह का शिकार नहीं हों. जिले के 17 स्थानों पर इस टीकाकरण अभियान के तहत 2200 पुलिसकर्मियों को यह टीका लगाया गया. कोविड-19 टीकाकरण टीम के प्रभारी डॉक्टर अभिनव सरीन ने बताया कि चूरू पुलिस के 900 जवानों का रजिस्ट्रेशन है. रिजर्व पुलिस लाइन में चिकित्सा विभाग की दो टीमें इस कोविड-19 टिकाकरण अभियान को अंजाम दे रही हैं.

पढ़ें:बीकानेर: इंडो-अमेरिका युद्धाभ्यास में शामिल एक अमेरिकी सैनिक मिला Corona Positive

इस दौरान चूरू पुलिस के जवानों ने उत्साह के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन का यह टीका लगवाया. इससे पहले जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एफएच गौरी ने टीकाकरण के बाद एसपी नारायण टोग्स और एएसपी योगेंद्र फौजदार को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया.

कांग्रेस के शाहरुख खान 31 मत प्राप्त कर विजयी

शाहरुख खान पालिका उपाध्यक्ष निर्वाचित

रतनगढ़. नगरपालिका उपाध्यक्ष का चुनाव रिटर्निंग अधिकारी रामावतार कुमावत के नेतृत्व में संपन्न हुआ. नगरपालिका उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस से शाहरुख खान, भाजपा के लालचंद प्रजापत व निर्दलीय नन्द किशोर भार्गव ने अपना नामांकन दाखिल किया.

शहर के विजय 45 पार्षदों के मतदान के द्वारा उपाध्यक्ष चुना गया. जिसमें शाहरुख खान 21 मतों से विजय हुआ. कांग्रेस के शाहरुख खान को 31 मत, भाजपा के लालचन्द को 10 मत व निर्दलीय नन्दकिशोर को 4 मत प्राप्त हुआ, रिटर्निंग अधिकारी रामावतार कुमावत ने शाहरुख खान की विजेता की घोषणा की. विजेता की घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. इस दौरान कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details